पुलिस थाना शास्त्री नगर द्वारा नशेड़ीयों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही,, 7 शातिर अपराधी गिरफ्तार,, नशे के लिए नशे का सेवन कर,करते हैं अपराध,,

604

जयपुर 22 जनवरी 2022।(निक क्राइम) पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर परिस देशमुख ने बताया कि जयपुर शहर में मादक पदार्थों के बढ़ते सेवन के कारण नशे में अपराध करने वाले नशेडीयोँ की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। नशे की लत की पूर्ति के लिए घरों में चोरी, वाहन चोरी, मोबाइल चैन स्नैचिंग जैसी संगीन वारदातों को अंजाम देने में लिप्त पाए जा रहे हैं ।

ऐसे नशेड़ीयों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने हेतु जयपुर उत्तर के समस्त थाना अधिकारियों को लगातार निर्देशित किया जा रहा था। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर द्वितीय धर्मेंद्र सागर के निर्देशन में महेंद्र गुप्ता सहायक पुलिस आयुक्त शास्त्री नगर, व

    शास्त्री नगर थाना अधिकारी दिलीप सिंह शेखावत के नेतृत्व में विशेष टीम की संयुक्त टीम गठित की गई पुलिस थाना शास्त्री नगर व जिला विशेष टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए नशा कर अपराध करने वाले नशेड़ीयों पर लगातार निगरानी करते हुए अलग-अलग तीन कार्रवाई करते हुए घरों में चोरी वाहन चोरी मोबाइल स्नैचिंग व निर्माणाधीन मकानों की साइट से निर्माण सामग्री स्क्रैप चुराने वाले व्यक्तियों की पहचान कर वारदात करने वाले 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से एक ऑटो रिक्शा 5 मोटरसाइकिल और सात मोबाइल बरामद किए। इस नशेड़ी गैंग से कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।