S.m.s.अस्पताल के सामने ट्रोमा अस्पताल के पास वाली गली में खुलेआम चल रहा है जुआ और सट्टा, क्या s.m.s. थाने की मिलीभगत ? अब तक क्यों नहीं हुई कार्यवाही,,

863

जयपुर 19 जनवरी 2022।।(निक क्राइम) राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल s.m.s. के ठीक सामने ट्रोमा अस्पताल से सटी गली में चल रहा है,खुले आम जुआ और सट्टा। पीछे वाली गली में है मन्त्रियों के बँगले। सब जानते हैं राजस्थान नहीं देशभर के मरीज s.m.s. अस्पताल में ट्रोमा अस्पताल में अपना इलाज करवाने आते हैं जहां चिकित्सीय उपचार के बाद वह ठीक होकर चले जाते हैं।

लेकिन यह जो जुए सट्टे की खाई वाली करने वाले लोग समाज में ऐसी बीमारी फैला रहे हैं जिसका इलाज असंभव है। गरीब मजदूर तबके के लोग इनके चंगुल में फंस जाते हैं, और हैरानी की बात यह है कि कोई सो डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर है s.m.s. थाना उनकी नाक के नीचे यह बेखौफ खुलेआम इस तरह के कृत्य को अंजाम दे रहे हैं।

    इससे साफ लगता कि संबंधित थाने से मिलीभगत हो सकती है ?
    आला अफसरों से निवेदन इस पर तुरंत कार्यवाही करने को निर्देशित किया जाए।
    आपको वीडियो के माध्यम से दिखाते हैं कि कौन लोग हैं और किस तरह खेल रहे हैं जुआ सट्टा।

    नीचे दिए हुए लिंक को अवश्य खोलें

    *Open link for this news*

    *SUBSCRIBE OUR CHANNEL CONTACT FOR YOUR NEWS ON WHATSAPP 8107068124*