सवाई मानसिंह चिकित्सालय में राजस्थान सरकार श्रम सलाहकार बोर्ड के सदस्य एवम ट्रेड यूनियन राजस्थान संविदा कर्मचारी संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रहे धर्मेंद्र राना की पुण्यतिथि पर चिकित्सा कर्मियों ने सवाई मान सिंह चिकित्सालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर,किया वृक्षारोपण एवं फल वितरण,,

653

जयपुर 15 जनवरी 2022।(निक चिकित्सा) आज सवाई मानसिंह चिकित्सालय परिसर में परंपरागत रूप से, ट्रेड यूनियन राजस्थान संविदा कर्मचारी संघ के केंद्रीय अध्यक्ष एवं राजस्थान सरकार श्रम सलाहकार बोर्ड के सदस्य रहे स्वर्गीय धर्मेंद्र राणा की दसवीं पुण्यतिथि पर प्रत्येक वर्ष की भांति राजस्थान संविदा कर्मचारी संघ द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करते हुए सवाई मानसिंह चिकित्सालय में वृक्षारोपण एवं मरीजों को फल वितरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

सवाई मानसिंह चिकित्सालय के लाउंड्री परिसर मे दोपहर 12 बजे से 5 बजे तक राजस्थान संविदा कर्मचारी संघ के कार्यकारी केंद्रीय अध्यक्ष राजेश कटारे, महामंत्री गोवर्धन सिंह , हरिशंकर छिपा द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा

    एवम कार्यक्रमो में चिकित्सा, शिक्षा, सचिवालय, jda, हाऊसिंग बोर्ड जलदाय विभाग, यादि सहित नर्सेज प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र राणा भूदेव धाकड़ बीपी सिंह सहित नर्सेज़, कंप्यूटर ऑपरेटर. टेक्निशन, वार्ड बॉय सफाई कर्मी तकनीकी कर्मी बागबान फार्मासिस्ट सहायक, मंत्रालय कर्मी इत्यादि शामिल रहे।।