पंडित भवानी शंकर शर्मा जयपुर को राष्ट्रीय ब्राह्मण एकता संघ राजस्थान के महामंत्री नियुक्त किया,,

763

जयपुर 13 जनवरी 2022।(निक सामाजिक)पंडित भवानी शंकर शर्मा जयपुर को राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक दीक्षित की अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश व्यस द्वारा राष्ट्रीय ब्राह्मण एकता संघ राजस्थान के महामंत्री के पद पर नियुक्त किया है।

पंडित भवानी शंकर ने कहा की मै दिए समस्त कार्यों को कुशलता पूर्वक संचालित करूंगा ।सभी ने इस मौके पर भवाली शंकर शर्मा को बधाइयां दी।