मेट्रो मास हॉस्पिटल जयपुर के सी. ओ सिद्धार्ध जैन ने स्टाफ को दिया रक्तदान का संदेश ,,

836

जयपुर 23 दिसंबर 2021।(निक चिकित्सा) ब्लड बैंको में बढ़ती हुई रक्त की कमी को देखते हुए आज मेट्रो मास हॉस्पिटल के सीओ & वाइस प्रेसीडेंट ऑफ मेट्रो मास ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल सिद्धार्ध जैन,ऑपरेशन मैनेजर महेंद्र व नर्सिंग सुपरवाइजर हेमेंद्र शर्मा ने रक्तदान किया ।

रक्दान के दौरान इन्होंने सभी स्टाफ को रक्तदान के फायदे बताए व रक्तदान के प्रति स्टाफ को जाग्रत किया ।

    इस दौरान एस डी पी डोनर क्लब मेट्रो मास के संचालक मानवेन्द्र शर्मा व की स्टाफ उपस्थित रहे।