प्रदेश में 24 को एम्बुलेंस 108 व 104 का चक्काजाम,,, मंत्री महोदय को नही इसका अनुमान,, एम्बुलेंस कर्मी संविदाकर्मी क्यो नही है, इसका भी देना होगा जवाब,,

961

जयपुर 22 दिसम्बर 2021।(निक चिकित्सा)राजस्थान एम्बुलेंस कर्मचारी यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि परसादी लाल मीणा जी हाल ही में चिकित्सा मंत्री बने है शायद उन्हें 108 एम्बुलेन्स सेवाओ के बारे में जानकारी नही है राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना 108 की सेवाये नर्सिंग कर्मी व पायलेट (ड्राइवर) गाँव गाँव ढाणी ढाणी में देते है सेवा एम्बुलेन्स कर्मचारियों की तुलना वार्ड बॉय से करना घोर निंदनीय है सरकार यदि

इन मेहनतकश कर्मचारियों को समान्नजनक वेतन नही दिलवा सकती तो कम से सरकार के मंत्री इस तरह इन कर्मचारियों को ऐसी बयानबाजी करके अपमानित तो नही करे ओर यदि 8 हजार रुपये महीना काफी होता है तो सबसे पहले जनप्रतिनिधियों को प्रतिमाह मिलने वाले वेतन भतो में से सिर्फ 8 हजार ही लेने चाहिए

    चिकित्सा मंत्री अपने बयान पर माफी मांगे और एम्बुलेंस कर्मचारी संविदाकर्मी की मांग क्यो नही कर सकते इसका जवाब भी मंत्री महोदय को देना होगा अन्यथा प्रदेश की एम्बुलेन्स सेवाओ का 24 दिसम्बर को चक्का जाम कर दिया जाएगा जिसके कारण आमजन को होने वाली परेशानी की जिम्मेदारी प्रदेश के नए नवेले चिकित्सा मंत्री महोदय की होगी की होगी