दर्दनाक, असहनीय पीड़ा,इंसानियत हुई शर्मसार,,

615

– कोटपूतली से बजरंग सैनी की रिपोर्ट !
प्रागपुरा थाने से SHO हवासिंह यादव एवम् राकेश देवदा से गौ जीव आश्रय सेवाधाम को सूचना मिली की प्रागपुरा में एक नंदी बाबा के पूरे शरीर पर तेजाब डाला हुआ है।

,सूचना मिलते ही गौ जीव आश्रय सेवाधाम, कोटपुतली टीम वहा पहुंची, हालत गंभीर होने के कारण तुरन्त टीम द्वारा नंदी बाबा को गोकुल धाम गौ सेवा महातीर्थ भेजा गया।इस दौरान विजय स्वामी,चौथमल यादव,महावीर स्वामी,मोनू,कुलदीप और गौ सेवक टीम कोटपुतली मौजूद रही।