अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद का 16 वां राष्ट्रीय सम्मेलन,,

693

जयपुर 21 दिसम्बर 2021।(निक सामाजिक) अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद का दो दिवसीय 16वां राष्ट्रीय सम्मेलन जयपुर के बिरला सभागार में आयोजित किया जा रहा है सम्मेलन का उद्देश्य पूरे देश के आदिवासियों को एकजुट करना तथा आदिवासी सभ्यता एवं संस्कृति का संरक्षण करना और उसके संवैधानिक हितों की रक्षा करना है। सम्मेलन का उद्घाटन चिकित्सा मंत्री प्रसादी लाल मीना, और पूर्व केंद्र मंत्री नमो नारायण मीणा ने किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमजीभाई डामोर, पूर्व केंद्र मंत्री और राष्ट्रीय महासचिव अरविंद नेताम, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवाजीराव मोघे, झारखंड की पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव भी उपस्थित रहे। प्रदेश अध्यक्ष केसी घुमरिया, ने बताया कि सम्मेलन में आदिवासियों की ज्वलंत समस्याओं पर गहन चर्चा की गई जैसे वर्तमान में प्रदेश में आदिवासियों के हितों की रक्षा, आरक्षण, निजीकारण, शिक्षा, स्वास्थ्य, 5वीं अनुसूची की पालना, तथा विकास के नाम पर विस्थापन सहित अन्य ज्वलंत मुद्दों पर राजनीति से ऊपर उठकर चर्चा शुरू की गई है।

सम्मेलन में 15 सौ से अधिक आदिवासी प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। जिसमे में देशभर से आदिवासी प्रतिनिधि शामिल हैं। अधिवेशन के दूसरे दिन मंगलवार को सम्मेलन के समापन समारोह में मुख्य अतिथि इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री भारत सरकार फग्गन सिंह कुलस्ते होंगे। सम्मेलन में मंच संचालन कृष्ण मुरारी मीणा ने किया।