अंताक्षरी प्रतियोगिता एवं गीत संगीत का लोगों ने उठाया जमकर लुफ्त,, जयपुर स्थापना दिवस के अवसर पर नगर निगम हैरिटेज प्रांगण में रंगारंग कार्यक्रम,,

411

जयपुर, 8 दिसंबर2021।(निक संस्कृतिक) जयपुर स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को नगर निगम हैरिटेज प्रांगण में पार्षदों की अंताक्षरी एवं गीत संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पार्षदों की अंताक्षरी प्रतियोगिता एवं गीत संगीत का लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया।

जयपुर स्थापना दिवस के अवसर पर आज नगर निगम हैरिटेज कार्यालय परिसर में पार्षद अंताक्षरी प्रतियोगिता और गीत संगीत कार्यक्रम का आगाज महापौर मुनेश गुर्जर, आयुक्त अवधेश मीणा, अतिरिक्त आयुक्त सत्तार खान ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। गीत संगीत कार्यक्रम में शोभित गुजराती ने – आज इबादत रूबरू हो गई, जो मांगी थी दुआ कबूल हो गई, मेरे मौला, तेरा शुक्रिया…. प्रस्तुत कर श्रोताओं की दाद बटोरी किया। गीत संगीत के कार्यक्रम में कलाकार सरवर खां और सरताज खां ने- आओ जी पधारो म्हारे देश- प्रस्तुत कर लोगों की वाहवाही लूटी। पार्षदों की अंताक्षरी प्रतियोगिता के लिए चार टीमें बनाई गई। इसमें गुलाबी नगर, आमेर, हवामहल और नाहरगढ के बीच मुकाबला हुआ।

    इसमें हैरिटेज क्षेत्र के वार्ड महिला और पुरूष वार्ड पार्षदों ने हिस्सा लिया। कई राउंड में आयोजित इस रोचक प्रतियोगिता को देखने के लिए लोग देर तक जमे रहे। चारों टीमे में कांटे का मुकाबला हुआ। हवामहल और नाहरगढ के बीच कडा मुकाबला रहा। प्रतियोगिता में हवामहल टीम विजेता रही। विजेता टीम को महापौर मुनेश गुर्जर, आयुक्त अवधेश मीणा, अतिरिक्त आयुक्त सत्तार खान, उप महापौर मोहम्मद असमल फारूखी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। नाहरगढ टीम दूसरे स्थान पर रही। कार्यक्रम का संचालन उज्ज्वल पारीक ने किया। इस अवसर पर विभिन्न वार्डों के पार्षद और नगर निगम हैरिटेज के अधिकारी कर्मचारी सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।