6 दिसंबर 2021 को खींची गई तस्वीर वीडियो में पर्दे का अलग रंग साफ नजर आ रहा है,
जयपुर 6 दिसंबर 2021।(निक क्राइम) आपको याद हो विगत एक महीने से हम लगातार घाट गेट बस स्टैंड पर खुलेआम चल रहे सट्टे की खबर को प्रमुखता के साथ दिखाकर,पुलिस प्रशासन को सूचित करते आ रहे हैं। एक बार फौरी कार्रवाई की गई। उसके बाद सट्टा फिर शुरू हो गया और वहां लगा दिया गया एक पर्दा।
अभी 7 दिन पहले न्यू इंडिया खबर की खबर पर कार्रवाई करते हुए 9410 रुपए के साथ 6 जनों को गिरफ्तार किया गया। न्यू इंडिया खबर ने डीसीपी ईस्ट व टीम को साधुवाद भी दिया था।
लेकिन अफसोस निर्लज्जता की हद देखिए 7 दिन पूर्व हुई कार्यवाही के दूसरे दिन से ही फिर शुरू कर लिया गया सटोरियों द्वारा जुआ सट्टा और अब नए कलेवर नये पर्दे के साथ शुरू कर दी है खाई वाली ।
क्या आदर्श नगर थाने को पुलिस महकमे की छवि का बिल्कुल भी ख्याल नहीं है या कोई मिलीभगत है? यह आदर्श नगर थाने को स्पष्ट करना होगा,डीसीपी ईस्ट प्रहलाद सिंह कृष्णिया के हवाले से प्रेस नोट जारी कर मीडिया में प्रचारित प्रसारित किया गया। 6 जनों की गिरफ्तारी दिखाई गई । पुराने पर्दे को जला दिया गया।
अब सवाल यह उठता है कि क्या यह कार्यवाही सिर्फ ढोंग था। सटोरियों के हौसले इतने बुलंद कैसे ? यह एक अपने आप में पुलिस महकमे की कार्रवाई पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है। पुलिस के आला अधिकारी इस मामले को गंभीरता से लें और उचित कार्रवाई कर सार्वजनिक करें और राजस्थान पुलिस की स्वच्छ छवि को धूमिल होने से बचाने में अपनी महती भूमिका निभाए ।आइए पूर्व में दिखाई गई न्यू इंडिया खबर की खबर,,,
नीचे दिए हुए लिंक को अवश्य खोलें और पढ़ें,,
न्यू इंडिया खबर का हुआ असर,, थाना आदर्श नगर जयपुर पूर्व ने घाट गेट बस स्टैंड पर जुआ सट्टे की खाई वाली करने वालों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई,,, 9410 रुपए जब्ती के साथ 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार,, पुलिस उपायुक्त, पूर्व, प्रहलाद सिंह कृश्णिया को साधुवाद,,आज 6 दिसंबर को दिखाई गई खबर का लिंक
*open link for this NEWS*
*SUBSCRIBE OUR CHANNEL CONTACT FOR YOUR NEWS ON WHATSAPP 8107068124*
5 लाख 44 हज़ार readers/viewers के विस्वास के लिए सभी का आभार,,
Reported by,, SUNNY ATREY EDITOR NEWINDIA KHABAR, STATE PRESIDENT OF PERIODICAL PRESS OF INDIA, NATIONAL JOURNALIST ASSOCIATION
अपनी खबर के लिए व्हाट्सएप पर संपर्क करें
WHATSAPP NUMBER 8107068124