राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत का निर्वाचन कार्यक्रम घोषित,, जयपुर शहर नर्सेज़ जिलाध्यक्ष हेतु निर्वाचन अधिसूचना जारी,

466

जयपुर 3 दिसंबर 2021।(निक चिकित्सा)जयपुर शहर के विभिन राजकीय चिकित्सालयों में कार्यरत हजारों से सम्बद्ध जिलाध्यक्ष, पद सत्र 2022-24 हेतु राजस्थान राज्य नर्सेज़ एसोसिएशन एकीकृत जयपुर निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र शर्मा, सहायक प्रसाशनिक अधिकारी सवाई मानसिंह चिकित्सालय द्वारा आज विस्तृत निर्वाचन की घोषणा करते हुए बताया कि उक्त विधिवत संवैधानिक निर्वाचन हेतु मतदान जयपुर शहर के 15 चिकित्सालयों में स्थित मतदान बूथों पर कराया जाएगा।।

सदस्यता अभियान की अंतिम तिथि 10 jan 2022 होगी। तत्पश्चात 17 जन को प्रथमिक एवं 20 जन को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। उम्मीदवारों द्वारा 24 जन 2021 को प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक सवाई मानसिंह चिकित्सालय में नामांकन भरे जा सकेंगे,तथा 27 जन 2022 दोपहर 3 बजे तक नाम वपिश लिए जा सकेंगे। मतदान दिनांक 14 फरवरी 2022 को प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक होगा। तथा मतगणना एवं विजयी उम्मीदवार की घोषणा 15 फर 2022 को प्रातः9 बजे से एस एम एस चिकित्सालय के में होगी। मत पेटियां सवाई मान सिंह चिकित्सालय में पुख्ता सुरक्षा प्रवंध के साथ रखी जाएंगी। निर्वाचन हेतु 15 विंदु निर्देष जारी किए गए हैं जिनकी अनुपालना अनिवार्य की गई है। उक्त निर्वाचन अधिसूचना के साथ ही जयपुर में संगठन की आदर्श संहिता लागू होने के साथ ही वर्तमान जिला कार्य समिति के अधिकार सीमित हो गए है।

    *नर्सेज़ प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र राना ,एवं जिलाध्यक्ष जयपुर शहर अनेश सैनी सहित सभी प्रदेश एवम जयपुर शहर जिला पदाधिकारियो ने संगठन में व्याप्त लोकतंत्र की स्वस्थ परंपरा के निर्वहन हेतु आम नर्सेज़ एवं कार्यकर्ताओ से उक्त संवैधानिक निर्वाचन कार्यक्रम को उल्लाह पूर्वक सफल बनाने की अपील करते हुए चिकित्सालयों में शुरू हुए बृहद सदस्यता अभियान से जुड़ने का आव्हान किया है।*

    *open link for this NEWS*

    *हमारे चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें और जो SUBSCRIBED कर चुके हैं वह क्लिक ना करें*