राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन में नवनिर्वाचित प्रदेश मंत्री अनीता मेहरा का जनाना स्टाफ द्वारा हुआ स्वागत सत्कार,,

533

जयपुर 2 दिसंबर 2021।(निक चिकित्सा) जनाना अस्पताल के अनीता मेहरा को राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन में प्रदेश मंत्री मनोनीत होने पर जनाना स्टाफ द्वारा भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया |

कार्यक्रम में नर्सिंग अधीक्षक आई शैलेशा सोलोमन, सारिका शर्मा, अशोक मेहता, नर्सिंग इंचार्ज महावीर प्रसाद, गोपाल टेलर, नर्सिंग स्टॉफ किरण प्रजापत, अनिता चौधरी, मधु चौहान, सुखवीर कौर, ग्रेसी कुट्टी, अंजू, अजीता, रीटा शर्मा एवं समस्त चांदपोल जनाना नर्सिंग स्टॉफ उपस्थित रहा।