श्री राधा गोविंद मंदिर प्रांगण में महंत, पुजारियों ने दिखाई एकजुटता,, उठाई एकता बनाए रखने की मांग,,

1000

जयपुर 28 नवंबर 2021।(निक धार्मिक)गढ़ गणेश वालों ने कहा आचार्य प्रदीप औचित्य ने की सभी मंदिरों को एक साथ संगठन में बनकर रहना चाहिए । महामंडलेश्वर मनोहर दास चतुर्वेदी ने कहा की मंदिरों में सेवा पूजा विधिवत होनी चाहिए तभी धर्म को और ताकत मिलेगी ।

घाट के बालाजी सुरेश मिश्रा जी ने सभी मंदिरों को आपस में मिलजुल कर विकट परिस्थितियों का सामना करना चाहिए । शुकसंप्रदाय आचार्य बड़े भैया ने कहा कि सभी मंदिरों में धर्म और ज्ञान प्रचार के लिए निशुल्क संस्कृत वेद कर्मकांड ज्योतिष की शिक्षाएं की कक्षाएं आयोजित करनी चाहिए श्रीमद् भागवत गीता रामायण का पाठ अपने आने वाली पीढ़ियों को निरंतर करवाना चाहिए । समारोह के अंत में सभी को आगामी आयोजन से पहले अपने अपने सुझाव देने के लिए कहा गया है जिससे मंदिरों के संगठन और विकास को दिशा देने के लिए प्रयास किया जा सके।

    और सभी पुजारियों व महन्तों ने एकता बनाए रखने की मांग उठाई बड़ों से अनुरोध किया।

    *open link for this news*

    *SUBSCRIBE OUR CHANNEL CONTACT ME FOR YOUR NEWS ON WHATSAPP 8107068124*

    *छोटी काशी की इस समृद्ध परंपरा और एकजुटता की खबर को ज्यादा से ज्यादा वायरल करें*