नेट थिएट पर मुंशी प्रेमचंद की कहानी पंच परमेश्वर का सशक्त मंचन,,,

575

जयपुर 27 नवंबर 2021l(निक सांस्कृतिक) साहित्य के सशक्त हस्ताक्षर मुंशी प्रेमचंद की कहानी पंच परमेश्वर का मंचन वर्तमान न्याय व्यवस्था पर तीखा प्रहार कर यह दर्शाता है कि हमारी पंचायती राज व्यवस्था काफी सशक्त रही हैl

नेट थिएट के अनिल मारवाड़ी ने बताया कि जयपुर रंगमंच के वरिष्ठ कलाकारों द्वारा त्रिमूर्ति रंग चौबारा के सौजन्य से मंचित नाटक में यह परिलक्षित होता है की हमारी पारंपरिक न्याय व्यवस्था कितनी सहज और सरल थी और आम आदमी को राहत देने वाली थी lआज की न्याय व्यवस्था कितनी खर्चीली और पेचिदगी भरी है।

    नाटक में सूत्रधार ईश्वर दत्त माथुर, जुम्मन मियां नीरज गोस्वामी, खाला भगवंत कौर, साहू राजेंद्र शर्मा राजू, अलगू मोइनुद्दीन खान, रामधन मनोज स्वामी ने अपने सशक्त अभिनय से प्रभावित किया l नाटक में बाल कलाकार जीवितेश शर्मा, मिहिजा शर्मा, कवितेश शर्मा , पहल रावत ने शानदार भूमिका निभाई। प्रकाश मनोज स्वामी, संगीत संचालन जीतेन्द्र शर्मा, मंच सज्जा धृती शर्मा, अंकित शर्मा नोनू ने की।