बिड़ला सभागार में श्री अग्रलीला 27 को,तैयारियां अंतिम चरण में फिल्म व टीवी जगत के प्रसिद्ध कलाकार करेंगे लीला का मंचन,,

505

जयपुर,25नवम्बर 2021।(निक सामाजिक)श्री अग्रवाल समाज समिति जयपुर के तत्वावधान में राजस्थान में पहली बार 27 नवम्बर को बिड़ला सभागार में शाम 6 बजे अग्रलीला का भव्य मंचन किया जाएगा। अग्रवाल समाज के कुल प्रवर्तक भगवान श्री अग्रसेन जी के जीवन चरित्र पर आधारित इस लीला में फिल्म व टीवी जगत के कलाकार लीला का मंचन करेंगे। आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है।
श्री अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश भाड़ेवाला व महामंत्री जगदीश नारायण ताडी ने बताया कि समारोह के सम्मानीय अतिथियों में तकनीकी व संस्कृत षिक्षा राज्यमंत्री डाॅ.सुभाष गर्ग,विधायक व पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ व रीको के निदेषक व विधायक प्रत्याषी सीताराम अग्रवाल मंगला सरियावाले होंगे। आयोजन की स्वागत समिति में है समिति के उपाध्यक्ष पवन गोयल होटल सफारी ,प्रमुख समाजसेवी सुमित अग्रवाल केकड़ीवाले,सुरेष अग्रवाल भाड़ेवाले,रमेषचंद बजाज,दिनेषचंद सिंघल व मोहन लाल गोयल है।

आयोजन के स्वागताध्यक्ष व एमएस बांधनी के निदेषक चन्द्रप्रकाश राणा ने बताया कि इस लीला में अमृत आनंद व माधवी महाराजा अग्रसेन व माता माधवी की भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा लीला में मुंबई सिनेमा जगत के फिल्म व टीवी सीरियलों के प्रसिद्ध कलाकार जिनमें महाभारत में कृष्ण की भूमिका निभाने वाले ऋषभ शुक्ल,मामा शकुनी की भूमिका निभाने वाले गूफी पंेटल,सुरेंद्र पाल, राजीव वर्मा,प्रीति चेष्टा सहित अन्य कलाकार महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस लीला के संवाद मुकेष खन्ना के होंगे,जबकि पाष्र्व गायक सुरेष वाडेकर व संगीत पं.राजधर शुक्ला देंगे। लीला के निर्माता योगेश अग्रवाल एवं परिकल्प व निर्देशन प्रदीप गुंप्ता द्वारा किया गया है । इस मौके पर महिला मण्डल की अध्यक्ष संतोष फतेहपुरिया,रामधन अतार,अशोक चैधरी,अरविन्द मैमिया व अमित अग्रवाल भी मौजूद रहे ।

    समिति के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश ईटोंवाला,कोषाध्यक्ष प्रहलाद राय दादियावाले व समन्यवक गोपाल शर्मा ने बताया कि आयोजन की सफलता के लिए कमेटिया गठित कर आयोजन को अन्तिम रूप दिया जा रहा है प्रचार प्रसार के लिए होडिग,बैनर इत्यादि जगह जगह लगाये जा रहे है ।

    *open link for this news*

    *SUBSCRIBE OUR CHANNEL CONTACT ME FOR YOUR NEWS ON WHATSAPP 8107068124*