श्री महावीर जी में भगवान महावीर का महामस्तिकाभिषेक 2022 में कार्यालय का उद्घाटन, ‘‘भगवान महावीर महामस्तकाभिषेक महोत्सव समिति’’ का गठन,,

994

जयपुर,26 नवम्बर 2021।(निक समाजिक) राजस्थान के जिला करौली के उपखण्ड हिण्डौन में ग्राम श्री महावीरजी में स्थित सुविख्यात तीर्थ स्थल दिगम्बर जैन अतिषय क्षेत्र श्री महावीरजी में विराजित भगवान महावीर स्वामी की मनोरम प्रतिमाजी का महामस्तकाभिषेक महोत्सव वात्सल्य वारिधि आचार्य श्री 108 वर्धमानसागर जी महाराज के पावन सान्निध्य में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ आगामी वर्ष 24 नवम्बर से 30 नवम्बर, 2022 तक वृहद स्तर पर आयोजित किया जायेगा ।

इसके लिए ‘‘भगवान महावीर महामस्तकाभिषेक महोत्सव समिति’’ का गठन किया गया है। इसके कार्यालय का उद्घाटन आज कुन्दकुन्द सभागार, दिगम्बर जैन नसियाॅ भट्टारकजी, नारायणसिंह सर्किल, जयपुर दिगम्बर जैन अतिषय क्षेत्र श्री महावीरजी के अध्यक्ष सुधांशु कासलीवाल ने किया। दीप प्रज्जवलन महोत्सव समिति के गौरवाध्यक्ष एन. के. सेठी, अध्यक्ष सुधान्षु कासलीवाल, कार्याध्यक्ष विवेक काला, महामंत्री महेन्द्रकुमार पाटनी, कोषाध्यक्ष उमरावमलसंघी, सह संयोजक सुरेश सबलावत व राकेष सेठी कोलकाता ने किया ।

    महोत्सव समिति के महामंत्री महेन्द्रकुमार पाटनी ने बताया कि पूर्व में वर्ष 1998 में महामस्तकाभिषेक समारोह आयोजित हुआ था । अब 24 वर्ष बाद आगामी 24 नवम्बर से 30 नवम्बर, 2022 महामस्तकाभिषेक महोत्सव वात्सल्य वारिधि आचार्य श्री 108 वर्धमानसागर जी महाराज के पावन सान्निध्य में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ तक वृहद स्तर पर आयोजित होगा । इसी अवधि में श्री महावीरजी में क्षेत्र द्वारा पंचकल्याण प्रतिष्ठा का आयोजन भी किया जायेगा