विवेक फिजियोथैरेपी एवं रिहैबिलिटेशन सेंटर पर स्वर्गीय विवेक गुप्ता की स्मृति में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर हुआ आयोजित,,

664

जयपुर 22 नवम्बर 2021।(निक चिकित्सा)विवेक फिजियोथैरेपी एवंरिहैबिलिटेशन सेंटर पर स्वर्गीय विवेक गुप्ता कीस्मृति में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन 19 नवंबर 2021 मे किया गया.जिसमें क्षेत्र के निवासी शिविर में स्वैच्छिक रक्तदान के लिए एकत्रित हुए.शिविर के उद्घाटन अवसर पर ट्रस्ट के मुख्य संचालक हरगोविंद लाल गुप्ता

एवं साथ में गणमान्य व्यक्तियों में मुकेश सिंघल पूर्व मुख्य अभियंता केएस यादव पूर्व क्षेत्रीय निदेशक शक्ति सिंह यादव पूर्व अभियंता एवं संयोजक, एवं एस पी गुप्ता जी संयोजक प्रदीप भंडारी पूर्व मुख्य अभियंता भी इस अवसर पर मौजूद थे और उनकी प्रेरणा से रक्तदान शिविर की सफलता का मार्ग प्रशस्त प्रशस्त हो रहा है और निरंतर रक्तदान के अभ्यर्थी शिविर में भाग ले रहे हैं इस अवसर पर अनेक समाजसेवियों ने शिविर में भाग लिया और

    इस नेक काम के लिए शकुंतला विवेक मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट जयपुर का धन्यवाद किया.डॉक्टर पवन सिंघल फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा रक्तदान करने वालो को धन्यवाद दिया गया.