महिलाओं से पर्स व मोबाइल लूट करने वाले दो अन्तर्राज्यीय लुटेरे गिरफ्तार,, गाजियाबाद,उत्तर प्रदेश से आकर करते हैं जयपुर शहर में वारदात,, पुलिस थाना शास्त्री नगर की कार्यवाही,,

658

जयपुर 22 नवंबर 2021। (निक क्राइम)उपायुक्त जयपुर उत्तर, परिस देशमुख ने बताया दो लुटेरों से लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, लूट के दो मोबाइल एक सोने की चेन, चांदी का लॉकेट व ₹2000 नकद बरामद किए हैं।

पुलिस थाना शास्त्री नगर दिलीप सिंह शेखावत पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में लक्ष्मण सिंह एएसआई, अर्जुनलाल हेड कांस्टेबल, दिलीप कुमार शर्मा, कांस्टेबल उम्मीद सिंह आरएचडी और विष्णु कुमार सैनी आरएचडी की टीम का गठन किया गया और इस इलाके में सक्रिय चेन एवं मोबाइल स्नैचिंग करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों के संबंध में लगातार सूचना संकलित करने पर पाया कि 21 नवंबर को सूचना मिली की दोपहर लगभग 12:15 बजे महिला शहनाज गुलशन, साइंस पार्क के पास से पैदल अपने ऑफिस सुभाष नगर जा रही थी।

    उसी समय दो मोटरसाइकिल सवार उसका पर्स छीन कर दूध मंडी की तरफ भाग गए। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए मोहम्मद समीम और मोहम्मद समद को गिरफ्तार किया गया