ताश पत्ती से जुआ खेलते हुए तीन व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार पेंटर कॉलोनी शास्त्री नगर जयपुर में रुपयों से दांव लगा रहे थे,,

1088

जयपुर 3 नवंबर 2021।(निक क्राइम) पुलिस उपायुक्त परिस देशमुख के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त उत्तर द्वितीय,धर्मेंद्र सागर के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त शास्त्री नगर वृत अतुल साहू व शास्त्री नगर थानाधिकारी दिलिप सिंह शेखावत ने गठित टीम ने सूचना एकत्र पेंटर कॉलोनी शास्त्री नगर जयपुर में ताश पत्ती से रुपए दांव पर लगाकर जुआ खेल रहे तीन मुल्जिमांन को गिरफ्तार किया गया है और उनके कब्जे से ₹10130 राशि जब्त कर तीनों पर मुकदमा नंबर 418/ 2021 धारा 13 आरपीजीओ में दर्ज किया गया है ।

प्रकरण का अनुसंधान जारी है गिरफ्तार किए गए मुल्जिमान हैं रेहान रजा, मोहम्मद राजू,और शाहजान ।