अनाज के गोदाम में हुई नकबजनी की वारदात का पर्दाफाश, 7 नकबजन गिरफ्तार,,

719

जालोर 25 अक्टूबर 2021।(निक क्राइम) थाना बागोड़ा क्षेत्र के नांदिया गांव में अनाज के गोदाम में हुई नकबजनी की वारदात का पर्दाफाश कर थाना पुलिस ने चोर गिरोह के 7 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिन्हें सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया।

एसपी हर्ष वर्धन अग्रवाला ने बताया कि 28-29 जुलाई की मध्यरात गांव नांदिया थाना थांवला में एक अनाज के गोदाम में से अज्ञात चोर जीरा, रायड़ा, ईसबगोल व तारामीरा की 11 बोरियां चोरी कर ले गये। घटना की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर एएसपी अनुकृति उज्जैनियां एंव सीओ भीनमाल शंकर लाल के सुपरविजन व थानाधिकारी बागोडा छतर सिंह मय जाब्ता की टीम गठित की गई।

    गठित टीम ने रविवार को नकबजनी की घटना को ट्रेसआउट कर मुलजिम मजना राम पुत्र बला राम मेघवाल (21), रमेश कुमार पुत्र शम्भु राम भील (25), हटाराम उर्फ भटाराम पुत्र मकना राम मेघवाल (27), मनरा राम पुत्र हिमता राम भील (26), दिनेश कुमार पुत्र ठाकरी राम भील (21), धुंसा राम पुत्र मांगा राम मेघवाल (36) निवासी नांदिया थाना बागौड़ा व सुरेश कुमार पुत्र पाडू राम भील (25) निवासी बारासण थाना गुड़ामालानी जिला बाडमेर को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी पेशे से मजदूर है।