वीजीयू में तीन दिवसीय मूर्ट कोर्ट आज से, स्टूडेंट्स देंगे दलील, करेंगे बहस,,

582

जयपुर 21 अक्टूबर 2021।(निक शिक्षा) विवेकानंद ग्लोबल यूनिसिटी और रांका मैमोरियल ट्रस्ट की ओर से ंतीन दिवसीय वीजीयू रांका राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का पहला संस्करण 23 अक्टूबर से आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में देश भर से करीब 30 टीमें हिस्सा लेंगी। इसमें देश की सरकारी व निजी विश्वविद्यालयों ने शिरकत करेंगी। मूट कोर्ट में किसी एक समस्या पर दो टीमों की ओर से बहस की जाती है। इसमें जहां एक टीम याचिकाकर्ता तो दूसरी टीम प्रतिवादी का प्रतिनिधित्व करती है। इस प्रतियोगिता में एनडीपीएस, संविधान और आपराधिक प्रक्रिया कानून को विषय के तौर पर शामिल किया गया है।

मूर्ट कोर्ट के उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि सर्वोच्च न्यायालय के जस्टिस अजय रस्तोगी मौजूद होंगे। राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति महेंद्र गोयलन्यायमूर्ति पीके लोहरा, लोकायुक्त, राजस्थान, विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति केएस अहलूवालिया, अध्यक्ष, रेलवे दावा न्यायाधिकरण भी उपस्थित रहेेंगे।

    मूर्ट कोर्ट का पहला राउंड 23 अक्टूबर को दोपहर डेढ़ बजे होगा। जिसमें 60 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। इसके बाद राउंड 2 और क्वार्टर फाइनल राउंड 24 अक्टूबर को होगा। सेमीफाइनल और फाइनल 25 अक्टूबर को सुबह नौ बजे से होंगे। समापन समारोह शाम चार बजे आयोजित होगा। समारोह में मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति एनके जैन, पूर्व मुख्य न्यायाधीश, मद्रास उच्च न्यायालय होंगे। विशिष्ट अतिथि, माननीय न्यायमूर्ति जीके व्यास होंगे।