18 अर्जुन और महाराणा प्रताप पुरस्कार विजेताओं ने वीजीयू के 52 राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय एथलीटों और खिलाड़ियों को सम्मानित किया,,

850

जयपुर 19 अक्टूबर 2021।(निक शिक्षा) जगतपुरा स्थित विवकानंदा ग्लोबल विश्वविद्यालय में सोमवार को स्पोर्ट्स गाला २०२१ का आयोजन किया गया। इसे अंतर्गत NCC कैडेट्स द्वारा ग्रुप कैप्टन श्री नीरज अंबा,कमांडिंग ऑफिसर first AIR sqadron NCC जयपुर को गॉर्ड ऑफ होनर दिया गया। इसके पश्च्यात नव कैडेट्स एवं बैंड द्वारा ग्रुप कैप्टन को सलामी दी गई। इसी क्रम में सुश्री नीतू शर्मा द्वारा स्पोर्ट्स मेरचंडीज़ स्टोर का उद्घाटन किया गया।

हीरानंद कटारिया एवं डॉ के आर बागरिया, संस्थापक एवं वाइस चेयरपरसन ने खेलो इंडिया के सहयोग की आधिकारिक तौर पर घोषणा की । इस अवसर पर उन्होंने एवं दलजेंद्र सिंह, इंटरनेशनल हॉकी प्लेयर ने वीजीयू की स्पोर्ट्स टीम वीजीयू विक्टर्स के आधिकारिक लोगो का उद्घाटन किया। अपने उद्घाटन भाषण में ग्रुप कैप्टन श्री नीरज अंबा ने छात्रों के जीवन में खेल के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को खेलकूद को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने खेलो इंडिया इनिशिएटिव का नॉलेज पार्टनर बनने के लिए वीजीयू को बधाई दी। इस अवसर पर ३६ वीजीयू के विद्यार्थियों जिंहोंने राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर VGU को गौरवान्वित किया है उन्हे अर्जुन अवर्डीज के कर कमलों से सम्मानित किया गया। इसी क्रम में VGU ने १८ अर्जुन एवं महाराणा प्रताप सम्मान प्राप्त किये हुए खिलाडियों को समानित किया गया। वीजीयू के अध्यक्ष डॉ. ललित के पंवार ने ग्रुप कैप्टन नीरज अंबा जी को मोमेंटो भेंट किया। इस अवसर पर गर्ल्स कबड्डी, फॉक्ल्टी वॉलीबॉल और राइफल शूटिंग के उद्घाटन मैचों ने छात्रों के बीच ऊर्जा का संचार किया। इस कार्यक्रम में श्री जगजीत सिंह भाला,
दलजिंद्र सिंह हॉकी, श्री राजेंद्र शर्मा एथलेटिक्स, महेंद्र सिंह बास्केटबॉल, नीतू शर्मा हैंडबॉल,लवमीत कटारिया पूर्व भारतीय कप्तान वॉलीबॉल,हीरानंद कटारिया, अध्यक्ष राजस्थान वुशु एसोसिएशन,गोविंद नारायण शर्मा, पूर्व सचिव आरकेएफ,एकराम खान, सचिव स्मेश रैकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया इत्यादि ने अपनी उपस्थिति से इस अवसर की शोभा बढ़ाई।

    जयपुर के सभी स्कूलों और कॉलेजों के विभिन्न खेल अधिकारियों, कोचों और पीटीआई को भी सम्मानित अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया और उन्हें इस आयोजन के स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। प्रो.वी वी सिंह ,अध्यक्ष वीजीयू ने छात्रों को समग्र व्यक्तित्व विकास के लिए कॉलेज के समय में अधिक से अधिक खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया साथ ही कार्यक्रम के स्पॉन्सर अमूल इंडिया, डीकैथेलोन् एवं एलीट स्पोर्ट्स इंडिया के अधिकारियों को धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्री ओंकार बगरिया, CF&AO , VGU का विशेष योगदान रहा।