पीपीआई की आपातकालीन कार्यकारिणी बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए समसामयिक मुद्दों को लेकर आगे की रूपरेखा व ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया,, डिजिटल मीडिया मुख्य धारा में शामिल करें, घोषणा पत्र में किए वादों को तो पूरा करें,, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र शर्मा व प्रदेश अध्यक्ष सन्नी आत्रेय आदि इस बैठक में मौजूद थे,

864

जयपुर 13 अक्टूबर 2021(निक विशेष) पत्रकारों पर हो रहे हमले और कोविड-19 में मरने वाले पत्रकारों के परिवार को सरकारी सहायता देने के साथ पत्रकार सुरक्षा अधिनियम कानून लागू करने के लिए पीरियोडिकल प्रेस ऑफ इंडिया(पीपीआई) के प्रदेश कार्यकारिणी की एक बैठक का आयोजन बेलाकासा होटल में किया गया।

इसमें आज निर्णय लिया गया कि उपरोक्त मांगों के अतिरिक्त डिजिटल मीडिया के बढ़ते प्रभाव को लेकर उसे मुख्यधारा में डीआईपीआर द्वारा शामिल कर लेंने के मुद्दे को प्राथमिकता से देखा जाए व अन्य विषयांतर्गत मुद्दो को,जयपुर कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा को ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ध्यानाकर्षण पत्र प्रेषित किया जाएगा ।
आज की आपातकालीन बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सन्नी आत्रेय, प्रदेश सचिव विजय पांडेय,जयपुर जिला सचिव शुभम व कमल शर्मा तथा कार्यकारिणी सदस्य अनीश खान शामिल रहे।