डांडिया महारास के पोस्टर का विमोचन हुआ,,

392

जयपुर 12 अक्टूबर 2021।(निक उत्सव) लॉयन्स क्लब जयपुर विद्याधर नगर की तरफ से 17 अक्टूबर को मुरलीपुरा स्थित एक मैरिज गार्डन में आयोजित किए जाने वाले डांडिया महारास के पोस्टर का विमोचन राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (रीको) के निदेशक एवं जनसेवक सीताराम अग्रवाल के हाथों उनके निवास पर किया गया।

लॉयन्स क्लब जयपुर विद्याधर नगर के अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने बताया कि जनसेवा के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए लॉयन्स क्लब जयपुर विद्याधर नगर और एसके ज्वेलर्स के संयुक्त तत्वावधान में डांडिया महारास का आयोजन किया जा रहा है। इसमें क्लब के सभी पदाधिकारी एवं मेम्बर्स विद फैमिली शामिल होंगे व जमकर डांडिया खेलेंगे। डांडिया में बेस्ट डान्स, बेस्ट ड्रेस, बेस्ट कपल डांस, बेस्ट कपल ड्रेस व बेस्ट किड्स ड्रेस सहित विभिन्न कॉम्पिटिशन के विनर्स को अवॉर्ड देकर सम्मानित भी किया जाएगा।

    पोस्टर विमोचन के अवसर पर प्रमुख समाजसेवी राजेंद्र मोदी, सुभाष गुप्ता, पंकज पुलासरिया, अजय अग्रवाल, मनीष गुप्ता, विकास चौधरी, जयप्रकाश गुप्ता सहित क्लब के अन्य सदस्य मौजूद रहे।