लघु उद्योग भारती द्वारा आयोजित स्वयं सिद्धा 2021 का दूसरा दिन भी काफी सफल रहा,,

720

जयपुर 9 अक्टूबर 2021।(निक विशेष) आज के समारोह का उद्घाटन रामचरण बोहरा सांसद समाज सेविका डॉक्टर दीपा माथुर और जोधपुर से डॉक्टर शिवानी मंडा चित्रकला आर्टिस्ट ने किया रामचंद्र बोहरा ने लघु उद्योग भारती के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि
लघु उद्योग भारती जैसी संस्था के सहयोग से छोटे छोटे उद्यमी भी बड़ी आसानी से बड़े उद्योग बनने के मार्ग को तय कर सकते हैं
श्री रामचरण बोहरा ने कहा कि जिस तरह पहले एक गांव स्वावलंबी होता था,नागरिकों के उपयोग की सभी वस्तुओं का आदान प्रदान आपस में किया जाता था हमें उस परंपरा को पुनर्जीवित करने का प्रयास करना चाहिए

समाज सेविका डॉक्टर दीपा माथुर ने प्रदर्शनी में भाग लेने वाली महिलाओं और आयोजक टीम की महिलाओं की सराहना की
उन्होंने कहा कि सभी महिलाओं ने अपनी काबिलियत का प्रदर्शन किया है जो सबके लिए एक मिसाल है.

डॉ शिवानी अपनी कलाकृतियों के माध्यम से जमा सभी पूंजी को Stray dogs की देखभाल के लिए दीया,अपने इस प्रयास को बड़ी सहजता से बताया.कहा भी गया है, यदि हम प्रकृति का ध्यान रखते हैं तो हम सही मायने में स्वयं का ही ध्यान रख रहे हैं.
अतिथि गण और लघु उद्योग भारती के अधिकारियों ने लघु उद्योग भारती की सदस्य संगीता सिंघल जी ( Natural Nector)के ब्रोशर का विमोचन किया.