चिकित्सा राज्य मंत्री ने माना गलत है स्थानांतरण, चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा के अनुमोदन से समाधान का आस्वाशन,,,

524

जयपुर ,09/10/ 2021।(निक चिकित्सा) स्वसन रोग संस्थान जयपुर में वैक्सीनेशन सेंटर पर हुई मारपीट में घायल 3 नर्सिंग कर्मियों हनुमान प्रसाद गर्ग, रामरतन जांगिड़, ओमप्रकाश जाट को अपराधियो द्वारा साजिश कर करवाए गए स्थानांतरण निरस्त करवाने की मांग को लेकर टीबी हॉस्पिटल के समस्त संवर्ग के चिकित्सा कर्मियों ने आज तीनों परियों में दो दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया!

वही आज चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग से उक्त प्रकरण को लेकर नर्सेज प्रतिनिधिमंडल प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र राना एवं अध्यक्ष सत्यवीर सोगरवाल के नेतृत्व में मिला तथा पूरे प्रकरण से अवगत कराते हुए स्थानांतरण को निरस्त कर नर्सिंग कर्मियों को अपराधियों के विरुद्ध संरक्षण देने की मांग की जिस पर माननीय चिकित्सा राज्य मंत्री ने माना गलत हैं स्थानांतरण, चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा के अनुमोदन से समाधान का आस्वाशन दिया !

    आज स्वसन रोग संस्थान में तीनों पारियों में दो-दो घंटे का कार्य बहिष्कार कर सभा आयोजित की गई। जिसमें सभी संवर्गो नर्सेज,वार्ड बॉय, लेव टेक्निशियन, रेडियोग्राफर, फार्मासिस्ट,इत्यादि संवर्गो के कर्मचारियों ने स्थानांतरणो को निरस्त करने की मांग उठाई !