निर्भया स्क्वॉड कि नोडल अधिकारी ऋचा तोमर के नेतृत्व में हुई ताबड़तोड़ कार्यवाही ….

738

जयपुर 09 अक्टूबर 2021।(निक क्राइम)अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय राहुल प्रकाश ने बताया कि जयपुर आयुक्तालय कि निर्भया टीम द्वारा डीसीपी ऋचा तोमर के नेतृत्व मे चलाये जा रहे ऑपरेशन” सेफर सिटी सेफर स्ट्रीट ”के तहत निर्भया कि जो टीम नीली वर्दी मे नजर आती थी वही अब सादा वस्त्रों में शहर में महिला अपराधों पर लगातार नजर जमाये हुए है । महिला अपराधों मे संलिप्त असामाजिक तत्वों के विरुध्द कार्यवाही कर रही है ।

केस नम्बर 1- सार्वजनिक पार्क मे हवाई पिस्टल लाना पडा तीन युवको को भारी।
गोविन्द देव जी के मंदिर के पीछे स्थित पार्क मे तीन युवक पिस्टल जैसी दिखने वाली हवाई पिस्टल के साथ आपस मे खेल रहे थे जिससे पार्क मे उपस्थित आमजन दहशत मे आ गये। वहाँ पर मौजूद निर्भया कि सादा वस्त्रों मे तैनात कानि. संगीता व शर्मिला ने अपने अन्य साथियो के सहयोग से तुरंत एक्शन लेते हुए घेराबंदी कर समीर उर्फ साजद पुत्र मो.नईम ,सोहेल खान पुत्र मो.शाहिद,मो.अमान पुत्र रफीक हुसैन,निवासी-पंतग वालो का मोहल्ला,रामगंज,जयपुर को गिरफ्त मे ले कर थाना माणक चौक चेतक को सुपुर्द कर 151 सीआरपीसी के तहत बंद करवाया।
केस नम्बर 2- महिला परिचालक के साथ बदतमीजी व गालीगलौच करने वाले दो व्यक्तियों को निर्भया स्क्वॉड ने जवाहरनगर थाना चेतक के सहयोग से 151 सीआरपीसी मे बंद करवाया।
सिटी ट्रास्पोर्ट सर्विस लिमि.की सिटी बस की महिला परिचालक द्वारा किराये के पैसे मांगने पर पवन गुर्जर पुत्र बादन, निवासी-मुण्डिया,थाना-टोडाभीम,जिला-करौली,चेतन शर्मा पुत्र राम बाबु,निवासी-श्रीराम की नागंल,चौखी ढाणी,थाना-सांगानेर सदर,परिचालक महिला के साथ गालीगलौच व असभ्य व्यवहार करने लगे जिसपर महिला ने पुलिस कंट्रोल रुम को सूचित किया ।जिसपर निर्भया टीम की महिला कानि.प्रियंका व क्रान्ति तुरंत मौके पर पहुंची व जवाहरनगर थाने कि चेतक के सहयोग से उक्त दोनो व्यक्तियो को गिरफ्त मे लेकर थाना जवाहरनगर मे 151सीआरपीसी मे गिरफ्तार करवाया।
केस नम्बर 3- एक युवती ने स्वंय को किया घर के बाथरुम मे बंद….खुद को चोट पहुंचाने का कर रही थी प्रयास ।परिजनों द्वारा पुलिस कंट्रोलरुम को सूचित किया गया। जिसपर निर्भया स्क्वॉड की महिला कानि.कर्मा व संगीता ने तुरंत मौके पर पहुंच कर युवती को समझाबुझा कर बाथरूम से बाहर निकाला। निर्भया टीम के पूछने पर युवती ने बताया कि मेरे पापा पढाई को लेकर मेरे से झगडा करते है और शराब पीकर मेरे साथ गाली गलौच करते है ।मेरे साथ सही तरीके से बात भी नही करते । मैं पढाई को लेकर तनाव मे रहती हूं तथाआज मै अपने कैरियर व पापा के झगड़े को लेकर ज्यादा परेशान हो गई थी।

    निर्भया टीम ने युवती व उसके मम्मी पापा को साथ बैठाकर समझाया ,जिसपर परिजनो ने आईन्दा अपनी बेटी के साथ सही से व्यवहार करने का आश्वासन दिया ।
    निर्भया स्क्वॉड कि नोडल अधिकारी ऋचा तोमर ने बताया कि ऑपरेशन सेफर सिटी व सेफर स्ट्रीट अभियान कि शुरुआत के मात्र पन्द्रह दिवस मे ही लगभग 200 कार्यवाही निर्भया टीम द्वारा की जा चुकी है। लगातार निर्भया टीम महिला सुरक्षा को लेकर बेहतर कार्य कर रही है।