विवेक फिजिओथेरेपी एंड रिहेबिलिटेशन सेंटर मे लगा वैक्सीनेशन कैंप ,,, युवा नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज के जन्मदिन पर लगाया कैंप,

537

जयपुर 6 अक्टूबर 2021।(निक चिकित्सा)(श्रीराम इंदौरिया): सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के जनसेवक ओर पीसीसी सचिव पुष्पेन्द्र भारद्वाज के जन्मदिन (6 अक्टूबर) के शुभ अवसर पर ओर अपने क्षेत्रवासियों की सुविधा को देखते हुए बुधवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक विवेक फिजिओथेरेपी एंड रिहेबिलिटेशन सेंटर, 50-51, कैलाशपुरी (वार्ड 71), न्यू सांगानेर रोड़, रजत पथ, मानसरोवर, जयपुर में 18+ एवं 45+ को नि:शुल्क कोविशील्ड/कॉ वैक्सीन 1st व IInd डोज़ लगाई गई.

वैक्सीनेशन शिविर मे ट्रस्ट के मुखिया हरगोविंद लाल गुप्ता, डॉ.पवन सिंघल, डॉ.अविनाश सैनी, डॉ.मिमोह अग्रवाल, डॉ.सालिका कुमारी, डॉ.जया संभानी, डॉ.वामाक्षी विजय, ब्रिजेश सिंघल, गंगा सिंह, श्रीमती रचना सिंघल ने अभूतपूर्व सेवायें दी. कैंप मे करीब 400 से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेटेड किया गया. उक्त कैंप पूर्ण होने के बाद सांगानेर विधानसभा के जनसेवक पुष्पेन्द्र भारद्वाज के जन्मदिन को भी सेलिब्रेट किया गया. आये हुये लगभग सभी आगन्तुकों को चाय नाश्ते के साथ केक का वितरण किया गया तथा जनसेवक को सभी ने वीडियो कॉल के द्वारा जन्मदिन की शुभकामनायें दी. सैनी समाज के युवा नेता ओर समाजसेवी सुनील सैनी, प्रदीप माहीचा (कर सलाहकार), अनिरुद्ध सिंह एवं आई हुई चिकित्सा टीम का भी काफी अच्छा सहयोग मिला.