महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र ने किया 71 व्यक्तियों के लिए आयोजित निःशुल्क ने नेत्र लैंस प्रत्यारोपण शिविर का शुभारम्भ,,

700

सांसद बोहरा की प्रेरणा से हुआ प्रधानमंत्री के 71 वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा समर्पण अभियान के तहत 71 व्यक्तियों का निःशुल्क नेत्र लैंस प्रत्यारोपण।

जयपुर 5 अक्टूबर 2021।(निक विशेष) प्रधानमंत्री नरेन्द्र जी मोदी के 71वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में सेवा समर्पण अभियान के तहत सांसद रामचरण बोहरा की प्रेरणा से पद्म नेत्र ज्योति चिकित्सालय पदमपुरा बाडा में 71 व्यक्तियों के लिए आयोजित निःशुल्क नेत्र लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आज महामहिम राज्यपाल श्री कलराज जी मिश्र के कर-कमलों द्वारा शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल ने लैंस प्रत्यारोपण शिविर का सुक्ष्मता से अवलोकन कर लैंस प्रत्यारोपण के लिए भर्ती हुए व्यक्तियों को कम्बल वितरण कर उनसे बातचीत भी की। इसी दौरान सांसद बोहरा ने गुलाब कौशल्या चैरिटेबल ट्रस्ट की समस्त गतिविधियों एवं मानव हितार्थ किये जा रहें निःशुल्क कार्यो से महामहिम राज्यपाल को अवगत कराया।

सांसद बोहरा ने बताया कि प्रधानमंत्री के 71 वे जन्मदिवस के उपलक्ष में 17 सितम्बर से 2021 से 07 अक्टूबर 2021 तक सेवा समर्पण अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण एवं निर्धन व असहाय परिवारो को राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा है। आज पहली बार 71 निर्धन एवं असहाय व्यक्तियों के लिए निःशुल्क नेत्र लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन गुलाब कौशल्या चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित पदम नेत्र ज्योति चिकित्सालय पदमपुरा में किया गया है।

    सांसद बोहरा की प्रेरणा एवम प्रयासों से इस चिकित्सालय में अब तक लगभग 46,000 व्यक्तियों का निःशुल्क नेत्र लैंस प्रत्यारोपण किया जा चुका है। इस अवसर पर गुलाब कौशल्या चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी/अध्यक्ष श्री नरेश मेहता, ट्रस्ट के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, जैन समाज के गणमान्य व्यक्ति एवं महिलाओं सहित अनेक क्षेत्रीय ग्रामवासी उपस्थित रहें।