हेरिटेज नगर निगम वार्ड 95, 1ग6 जवाहर नगर पर औषधि पादप वितरण केंद्र से वितरित हुए औषधि पादप,

633

जयपुर 3 अक्टूबर 2021।(निक सामाजिक)हेरिटेज नगर निगम वार्ड 95 जवाहर नगर में पूर्व पार्षद प्रत्याशी मनोज ठकवानी के नेतृत्व में विधायक रफीक खान के निर्देशानुसार आज घर-घर औषधि पादप वितरण कार्यक्रम 1ग6 बैंक ऑफ बड़ौदा के पास मामा की होटल जवाहर नगर जयपुर पर सायंकाल 5:30 बजे से आयोजित किया गया।

जिसमें अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी के साथ क्षेत्रीय निवासियों ने आकर घर-घर औषधि पादप योजना के तहत अश्वगंधा कालमेघ गिलोय व तुलसी के पौधे प्राप्त किए कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व पार्षद प्रत्याशी मनोज ठकवीनी मनीष खटवानी पवन भगवानी कमल जोशी सुरेश रूपानी दिलीप हरदासानी वरिष्ठ पत्रकार रेखराज चौहान तथा विधायक रफीक खान टीम के कार्यकर्ता रहे।