5 अक्टूबर 2021 को प्रदेशभर में रोडवेज की सभी इकाइयों द्वारा अपनी सुविधा के अनुसार दोपहर को बड़े प्रदर्शन किये जायेंगे!*
——————————
जयपुर 3अक्टूबर 2021।(निक रोडवेज) राज्य सरकार के गृह विभाग के आदेश क्रमांक: प.7(1) ग्रह-7/2021 दिनांक: 7 सितंबर 2021 के द्वारा जारी कोविड-19 की निर्देशिका के कारण पुलिस की ओर से 2 अक्टूबर 2021 को प्राप्त पत्र के अंतर्गत अनुमति नहीं देने के कारण राजस्थान रोडवेज के संयुक्त मोर्चे द्वारा पांच हजार से ज्यादा रोडवेज के सेवारत – सेवनिवृति कार्मिकों की 5 अक्टूबर 2021 को प्रस्तावित प्रदेश स्तरीय जयपुर रैली स्थगित करदी गई है। अब 11 सूत्री मांगों के लिये चरणबद्ध आंदोलन के 8वें चरण में 5 अक्टूबर 2021 को प्रदेशभर में रोडवेज की सभी इकाइयों द्वारा अपनी सुविधा के अनुसार दोपहर को बड़े प्रदर्शन किये जायेंगे। जिन कार्मिकों ने जयपुर रैली के लिये अवकाश लिये हैं, वे अपने अवकाश निरस्त नहीं करवाकर उस दिन उनकी इकाइयों में होने वाले प्रदर्शनों में हिस्सा लें। जयपुर की सभी इकाइयों द्वारा सामूहिक रूप से सिंधी कैम्प बस स्टैंड पर दोपहर 12 बजे प्रदर्शन आयोजित किया जायेगा।
उक्त सर्वसम्मत फैसला संयुक्त मोर्चे के सभी घटक संगठनों के पदाधिकारियों की 3 अक्टूबर 2021 को दोपहर दो बजे एटक के प्रदेश कार्यालय, जयपुर में हुई बैठक में गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श करने के उपरांत लिया गया। बैठक में संयुक्त के संयोजक एम.एल. यादव, एटक के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता व महासचिव धर्मवीर चौधरी, सीटू के संरक्षक गोविन्द पिल्लई व महासचिव किशन सिंह राठौड़, इंटक के प्रदेश अध्यक्ष आलोक दुबे व जयपुर संभागीय अध्यक्ष रामवीर सिंह चौधरी, एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष आनंद चौधरी व उप महासचिव सुरेंद्र मोहन सक्सेना,बीजेएमएम के प्रदेश अध्यक्ष शिशुपाल सिंह व प्रदेश संगठन सचिव राधे श्याम ज्योतिषी, कल्याण समिति के महासचिव शुभकरण आढा मौजूद थे।
ध्यान रहे कि चरणबद्ध आंदोलन के 8वें चरण में 5 अक्टूबर 2021 को प्रदेशभर में रोडवेज की सभी इकाइयों पर बड़े प्रदर्शनों के आयोजन के बाद निम्न कार्यक्रमों को भी एकताबद्ध तरीके से लागू करने की ओर बढ़ना है:*
*🎤 9वें चरण में 20 अक्टूबर 2021 को प्रदेशभर में रोडवेज की सभी इकाइयों में दोपहर को “ढोल बजाओ – सरकार जगाओ” नारे के साथ प्रदर्शन।
*🎤 10वें चरण में 25 अक्टूबर 2021 एवं 26 अक्टूबर 2021 को प्रदेशभर में रोडवेज की सभी इकाइयों में दो दिन तक दिन-रात के धरने।
*🎤 11वें चरण में 27 अक्टूबर 2021 को प्रदेशभर में रोडवेज की सभी इकाइयों में 24 घंटे की हड़ताल, जिसकी विधिवत सूचना 6 अक्टूबर 2021 या 8 अक्टूबर 2021 को राज्य सरकार एवं रोडवेज प्रबंधन को भेजदी जायेगी।