10 अक्टूबर को विशाल निशुल्क मेडिकल कैंप होगा आयोजित,,

474

जयपुर 2 अक्टूबर 2021।(निक चिकित्सा)स्वामी संत हिरदाराम पुष्कर राज के आशीर्वाद से स्वामी सिद्ध भाऊ जी प्रेरणा व मार्गदर्शन से जीव कल्याण सेवा समिति जयपुर अलवर आशीष विद्यापीठ भिंडूसी के सहयोग से जे डी हॉस्पिटल सूर्य नगर अलवर वह सिद्धम ई एन. टी हॉस्पिटल जयपुर के तत्वाधान में विशाल निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

रविवार दिनांक.10.10.21 स्थान आशीष विद्यापीठ बाबा कमल नाथ आश्रम रोड बस स्टैंड के पास भिंडूसी अलवर समिति के अध्यक्ष मनोज आहूजा ने बताया नाक कान गले के विशेषक द्वारा जांच की जाएगी । समिति के कोषाध्यक्ष सरिता ननकानी ने बताया जेडी हॉस्पिटल के विशेषज्ञ आंखों की जांच करेंगे समिति के महासचिव राजकुमार केसवानी ने बताया कैंप में दवाइयां कान की मशीने है नजर के चश्मे नि शुल्क दिए जाएंगे । नाक कान गला व मोतियाबिंद ऑपरेशन रियाती दर पर किए जाएंगे ।

    सही समय पर आकर के निशुल्क शिविर का लाभ उठाएं संपर्क सूत्र राजकुमार केसवानी 737 58 55 264