राजस्थान कैडर के दो आईपीएस अधिकारियों बने केन्द्र मेंअतिरिक्त महानिदेशक,,

543

जयपुर 30 सितम्बर 2921।(निक क्राइम) गृह मंत्रालय भारत सरकार ने गुरुवार को एक आदेश जारी कर राजस्थान कैडर के दो आईपीएस अधिकारी व यूपी कैडर के एक आईपीएस अधिकारी को उनके अगले पद पर पद्दोनन्त कर नियुक्त किया है। इनमे राजस्थान कैडर के आईपीएस राजेश निर्वाण व हेमन्त प्रियदर्शी तथा यूपी कैडर के आईपीएस दलजीत सिंह चौधरी शामिल है।

गृह मंत्रालय द्वारा जारी इस आदेश के अनुसार राजस्थान कैडर में 1992 बैच के आईपीएस राजेश निर्वाण महानिरीक्षक, बीएसएफ को अतिरिक्त महानिदेशक, बीएसएफ के पद पर तथा आईपीएस हेमंत प्रियदर्शी को महानिरीक्षक, सीआरपीएफ की पदभार ग्रहण करने की तिथि से अतिरिक्त महानिदेशक, आईटीबीपी के रूप में नियुक्ति दी गई है।

————