Big Breaking — श्याम नगर एसएचओ संतरा मीणा लाइन हाजिर,, अगली पोस्टिंग मोहे श्याम नगर ही दीजो,,

1495

Jaipur 28 september 2021।(निक क्राइम) बड़ी खबर आयुक्तालय से,, एस एच ओ श्यामनगर संतरा मीणा को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

गौरतलब है कि अभी कुछ महीने पहले आयुक्तालय के लगभग 60 थानाधिकारी बदले गये थे ।उसमें श्यामनगर थाना इन्चार्ज संतरा मीणा का भी तबादला किया गया था। दूसरे पदस्थापित थानाधिकारी ने नये पद को ग्रहण कर लिया था। उसके दो दिंन बाद ही संतरा मीणा तबादला निरस्त करवा पुनः श्याम नगर एस एच ओ की कुर्सी पर बैठ गयी।

    संतरा मीणा दो बार श्याम नगर थाने से हटाये जाने के बाद पुनः दो से तीन दिन में श्याम नगर थाने में बैठी नजर आती है।
    अभी खबर लिखें जाने से एक घंटे पूर्व ही आयुक्त ने संतरा मीणा को लाइन हाजिर कर दिया है ।
    अभी मात्र लाइन हाजिर के आदेश निकाले गये हैं,,आरोप क्या हैं शीघ्र स्पष्ट होगा

    *अगली पोस्टिंग मोहे श्याम नगर ही दीजो, महिला थानेदार संतरा मीणा लाइन हाजिर*

    🎬👇