जनसेवक सांगानेर कोंग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज के आव्हान एवं प्रयासों से हजारों रीट परीक्षार्थियों को मिली आवास , फल और भोजन पानी की व्यवस्था,,

1091

जयपुर, 26 सितंबर। 2011(निक शिक्षा) राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा रीट के सांगानेर विधानसभा क्षेत्र 39वार्डों में स्थित 100 से ज़्यादा परीक्षा केंद्रों के हजारों परीक्षार्थियों के लिए आवास और भोजन , फल वितरण , पानी की व्यवस्था जनसेवक पुष्पेंद्र भारद्वाज और उनकी टीम ने की। जनसेवक के आव्हान पर सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने तन मन और धन से समर्पित होकर रीट परीक्षार्थियों की सहायता की और उन्हें कोई परेशानी नही होने दी।
लगभग एक सप्ताह पहले ही जनसेवक पुष्पेंद्र भारद्वाज ने सभी परीक्षा
केंद्रों के परीक्षार्थी जो बाहर से आने वाले थे, उनके रहने और खाने पीने की व्यवस्था की कार्ययोजना बनाई और कार्यकर्ताओं ने उसे अमली जामा पहनाया। शनिवार से ही परीक्षार्थियों के लिए आवास और भोजन की व्यवस्था की गई। रविवार को अल्पाहार के पश्चात उन्हें परीक्षा केंद्र पहुंचाया गया और केंद्रों के बाहर जल वितरण और फल वितरण की व्यवस्था की गई।

पुष्पेंद्र भारद्वाज ने बताया कि प्रदेश में आयोजित इस परीक्षा में लगभग
16 लाख परीक्षार्थी बैठने वाले थे। इसलिए सभी का कर्तव्य था कि
परीक्षार्थियों के लिए संपूर्ण व्यवस्था की जाए। उन्होंने प्रसन्नता
व्यक्त की कि सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के सभी परीक्षा केंद्रों पर
परीक्षार्थियों को भोजन, फल और जल के लिए परेशान नहीं होना पड़ा।

    उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया और भविष्य में भी इसी तरह के सेवाभाव को अपनाए रखने की अपील की।