यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में विश्व फार्मेसी दिवस का हुआ आयोजन,,

614

जयपुर 25 सितम्बर 2021।(निक शिक्षा)यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में विश्व फार्मेसी दिवस पर फार्मेसी से संबंधित अनेक प्रकार के पोस्टरों की प्रदर्शनी लगाई गई ।

इस अवसर पर कुलपति डॉक्टर वीएन प्रधान ने फार्मासिस्टो के योगदान पर व कोविड 19 के बारे में बोलते हुए कहा कि अन्य घातक बीमारियों में फार्मासिस्टो के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता । विभिन्न प्रकार की वैक्सीन की खोज के लिए फार्मासिस्टो को बहुत बधाई और धन्यवाद।

    सभी छात्रों को उत्साहित करते हुए, उप कुलपति डॉ अंकित गांधी एग्रीकल्चर,एसएस यादव रजिस्टार,अनूप शर्मा फार्मेसी प्राचार्य,मनोज खारडिया ने भी अपने विचार रखे।
    विश्वविद्यालय के चेयरमैन डॉ प्रेम सुराणा ने कहा कि फार्मासिस्टो के छात्रों के अध्ययन में सहयोग करते रहेगे। वाइस चेयरमैनडॉ अंशु सुराणामैं सभी काअभिवादन करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया