झोटवाड़ा आर.ओ. बी के निर्माण से प्रभावितों की लॉटरी आज 23 सितम्बर को,,

638

जयपुर, 22 सितम्बर 2021।(निक यूडीएच) जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा झोटवाड़ा आर.ओ. बी के निर्माण से प्रभावित दुकानदारों तथा किरायेदारों को प्रभावित भूमि/स्ट्रक्चर्स के मुआवजे स्वरुप भूखण्डों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से 23 सितम्बर, 2021 को सायकालः 4.00 बजे किया जायेगा।

जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि झोटवाड़ा आर.ओ. बी के निर्माण से प्रभावित दुकानदारों तथा किरायेदारों को प्रभावित भूमि/स्ट्रक्चर्स के मुआवजे स्वरुप भूखण्डों का आवंटन किये जाने हेतु सूची तैयार की जाकर आपत्तिया प्राप्त कर आपत्तियों का निस्तारण किया जाकर योग्य प्रभावितों को निवारु रोड़ पर नवसृजित योजना महात्मा ज्योतिबा फुले व्यवसायिक योजना में भूखण्ड आवंटन हेतु लॉटरी दिनांक 13.08.2021 को आयोजित की गई थी।

    इसके पश्चात प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण कर शेष योग्य प्रभावितों को भूखण्ड आवंटन हेतु लॉटरी दिनांक 23.09.2021 को सायकालः 4.00 बजे आयोजित की जावेगी।