जयपुर/दौसा 21 सितम्बर 2021।(निक क्राइम) जिले में चलाये जा रहे अभियान में साईबर सैल ने डीएसटी के सहयोग से गुमशुदा 25 लाख रुपये के 180 मोबाईल बरामद कर किये । जिन्हें मंगलवार को एसपी दौसा अनिल कुमार बेनीवाल ने उनके मालिको को लौटा दिए।
आईजी जयपुर रेंज, हवा सिंह घुमरिया व दौसा एसपी अनिल कुमार बेनीवाल के निर्देशानुसार एवं एएसपी लालचन्द कायल के सुपरविजन में डीएसटी प्रभारी अजीत सिंह व साईबर सैल के हैड कांस्टेबल प्रदीप सिंह व प्रेम नारायण मय टीम द्वारा गुम हुये 180 मोबाईल रिकवर किये गये थे।
पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल द्वारा आमजन का पुलिस के प्रति विश्वास कायम करने की दिषा में ’’मेरी पुलिस मेरा अभिमान ’’ अभियान चलाया जा रहा है।जिसके तहत गुम हुए मोबाईलों के बरामदगी में साईबर सैल दौसा ने तकनीकी सहायता से डीएसटी की मदद से मोबाईल बरामद किये। जिन्हे मंगलवार को एसपी दौसा द्वारा मोबाईल धारको को वापस लौटाये गये।
———–538