बनीपार्क,राम मंदिर के पास चाय की थड़ी पर दिनदहाड़े हुई हिस्ट्रीशीटर की हत्या,, शहर में नाकाबन्दी,,

1463

जयपुर 21 सितम्बर 2021।(निक क्राइम) बनीपार्क इलाके में दिन दहाड़े राम मंदिर के पास इलाके के हिस्ट्रीशटर अजय यादव की कुछ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। चाय वाले अनुसारर अजय यादव चाय की थडी पर हमेशा की तरह आता था,घर पास ही उसका

इसी बीच स्कूटी सवार अलग- अलग आए चार/पाँच युवकों ने पहले पत्थर से यादव पर हमला किया फिर उनमें से एक युवक ने अजय यादव पर ताब़ड़तोड़ फायरिंग की जिससे यादव वहीं पर ढेर हो गए। आपसी रजिश से इन्कार नही किया जा सकता।

    यादव की हत्या के बाद पुलिस ने नाकेबंदी करा दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। वहीं शव को मुर्दाघर में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया है।