सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का संवेदनशील निर्णय,पंजीकृत गाइड्स का मानदेय अब 3 गुना बढ़ाने को मंजूरी दे दी है ,,

1122

जयपुर 20 सितम्बर 2021।(निक विशेष) राज सरकार राजस्थान में पर्यटन विभाग के अंतर्गत पंजीकृत पर्यटक गाइड्स के मानदेय में शीघ्र बढ़ोतरी करेगी ।

मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है जिसके अनुसार गाइड का मानदेय वर्तमान दर से 3 गुना बढाये जाए ।

    गहलोत ने महसूस किया कि कोविड-19 महामारी की स्थिति में पर्यटक गाइड्स को समुचित रोजगार नहीं मिला,जबकि महंगाई की दर की वृद्धि व लम्बे समय तक मानदेय के पुनर्निर्धारण नही होने की वजह से मानदेय मे वृद्धि राजस्थान में पर्यटन को भी बढावा देगी।