स्व.लक्ष्मीनारायण लाखीवाल की द्वितीय पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर,,

566

जयपुर 19 सितम्बर 2021।(निक चिकित्सा) अजमेर रोड भांकरोटा मुकंदपुरा रोड कंदोई हॉस्पिटल में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें स्वर्गीय लक्ष्मी नारायण लाखीवाल की द्वितीय पुण्यतिथि के शुभ अवसर पर यह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । आयोजन कर्ता हंसराज लाखीवाल ने बताया कि इस वैश्विक कोरोना महामारी जैसी भयंकर बीमारी में रक्त की अति आवश्यकता होती है इसी कारण रक्तदान का आयोजन किया । शिविर में 400 यूनिट रक्त संग्रहण का लक्ष्य रखा गया जिसमे 205 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ ।

सांगानेर के वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता रामलाल लील के द्वारा रक्तदाताओं को जूस पिलाकर उनका हौसला अफजाई किया । कार्यक्रम में सांगानेर के जनसेवक पुष्पेंद्र भारद्वाज, पार्षद राम सिंह चौधरी, गौतम मीणा, सुरेश कुमार परमार, कांता मेघवंशी, जेपी क्लासेस निदेशक जेपी बुनकर, ओम डाइग्नोस्टिक सेंटर संस्थापक ओमप्रकाश बुनकर, समाजसेवी सुनील जैन, मंगल चंद लाखीवाल देवीलाल, जगदीश, जनसेवक वार्ड 67 कृष्णअवतार शर्मा, आवाज न्यूज़ चैनल के हेड पूरी टीम आशीष कुमार शर्मा के द्वारा रक्तदाताओं को हेलमेट एक औषधीय पौधा (तुलसी अश्वगंधा नीम गिलोय कालमेघ ) का देकर पर्यावरण का संदेश दिया ।

    सभी रक्तदाताओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला । इस दौरान लोगों को जीवन की रक्षा सुरक्षा के लिए स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के द्वारा बीमा के बारे में भी बताया गया । आयोजनकर्ता हंसराज लाखीवाल , राकेश , अनिल लाखीवाल समस्त मित्रगण ने रक्तदाताओं एवं आये गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त किया ।