स्कूल की मनमानी के खिलाफ ज्ञापन देगी आम आदमी पार्टी,,

641

जयपुर 19 सितम्बर। 2021।(निक राजनीतिक) रामबाग सर्किल स्थित सुबोध पब्लिक स्कूल में अभिभावकों पर दबाव बनाकर मनमानी फीस वसूली जा रही है। इस वसूली के विरोध में आम आदमी पार्टी की ओर से सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा।आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव देवेन्द्र शास्त्री ने बताया कि सुबोध पब्लिक स्कूल के कई अभिभावकों ने आम आदमी पार्टी से इस मामले मेें सहयोग के लिए संपर्क किया है। इन अभिभावकों ने बताया कि स्कूल प्रशासन फीस वसूली को लेकर मनमानी पर उतर आया है। स्कूल प्रशासन सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की अवहेलना करते हुए मनमानी फीस निर्धारण का प्रयास कर रहा है। दबाव बनाने के लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन क्लास से वंचित किया जा रहा है। अभिभावकों का यह भी कहना है कि इस बारे में उन्होंने बाल अधिकार समिति और जिला शिक्षा अधिकारी को भी ज्ञापन दिए। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

आम आदमी पार्टी का आरोप है कि प्रदेश में निजी स्कूलों पर से सरकार का नियंत्रण समाप्त हो गया है। इस तरह की लगातार शिकायतें मिल रही है। शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन मिलीभगत के चलते इन पर कार्रवाई नहीं कर रहे है। आम आदमी पार्टी निजी स्कूलों की मनमानी पर नकेल कसने के लिए आंदोलन करेगी। इस संबंध में *सोमवार को आम आदमी पार्टी की और से जयपुर शहर के सह उपाध्यक्ष अर्चित गोयल के नेतृत्व* में वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनीत शर्मा, उपाध्यक्ष मृदल जिंदल, सह सचिव पवन शर्मा, विद्याधर नगर विधानसभा उपाध्यक्ष राशिद खान, आनंद सोनी व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ जिला प्रशासन और जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा। इसके बाद भी यदि मनमानी नहीं रुकी तो पार्टी आंदोलन तेज करेगी।