श्राद्ध पक्ष 20 सितंबर से 6 अक्टूबर 2021 तक, जानें पौराणिक मान्यता अनुसार इसके महत्व को,, आज इसकी प्रासंगिकता श्रद्धा अनुसार,,

794

(निक धार्मिक)पितृ पक्ष में हो सके तो दाढ़ी और बाल नहीं कटवाने चाहिए. इस दौरान सात्विक जीवन जीना चाहिए और तेल लेपन नहीं करना चाहिए. पितृ पक्ष के दौरान इत्र और सौंदर्य वर्धक साधनों का प्रयोग भी नहीं करना चाहिए. – इस वक्‍त कोई भी ऐसा शुभ कार्य करना सही नहीं माना जाता है

पितृ पक्ष का आरंभ आश्विन मास महीने की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि से होता है जो आश्विन अमावस्या तिथि को समाप्त होता है. इस साल पितृपक्ष 20 सितंबर से शुरू हो रहे हैं. अंतिम श्राद्ध यानी अमावस्या श्राद्ध 06 अक्टूबर को होगा. हिन्दू धर्म में माता-पिता की सेवा को सबसे बड़ी पूजा माना गया है. इसलिए हिंदू धर्म शास्त्रों में पितरों का उद्धार करने के लिए पुत्र की अनिवार्यता मानी गई हैं. जन्मदाता माता-पिता को मृत्यु-उपरांत लोग विस्मृत न कर दें, इसलिए उनका श्राद्ध करने का विशेष विधान बताया गया है. इस साल पितृ पक्ष 16 दिनों तक चलेगा. इस दौरान पितृों को संतुष्ट करने से लिए आपको कुछ बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं.

    शास्त्रों के मुताबिक देवताओं की पूजा सुबह से समय की जाती है. वहीं, पितृगणों की पूजा दोपहर में की जानी चाहिए. पितृगणों को संतुष्ट करने के लिए ब्राह्मणों को जो भोजन करवाना चाहिए वह दिन के समय होना चाहिए. इसके साथ ही पितृगणों को दान किया गया भोजन गाय, कौआ, कुत्ते, चींटी को भी जरूर खिलाना चाहिए. पितरों के लिए बनाए जाने वाले भोजन को लोहे की कड़ाई में नहीं बनाना चाहिए. पितृ पक्ष में लोहे के बर्तनों का इस्तेमाल शुभ नहीं माना जाता है. इस दौरान पीतल के बर्तनों का इस्तेमाल करना चाहिए.