जयभीम रक्तकोष समिति बैनर तले स्वैच्छिक रक्तदान,,,

529

कोटपूतली से बजरंग सैनी की रिपोर्ट

स्थानिय राजकीय बी.डी.एम चिकित्सालय में “ब्रदर जिम” संचालक सावन मीणा के नेतृत्व में रविवार समाज सेवी अरुण मीणा के जन्मदिन पर सात युवाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।

कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. अम्बेडकर, ज्योतिबां फुले व बिरसा मुंडा के छायाचित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर की गई।
जयभीम रक्तकोष समिती अध्यक्ष उमेश आर्य ने कहा इंसानियत के नाते हम सबको आमजन का जीवन बचाने के लिए नियमित रक्तदान बेहद जरुरी है। क्योंकि सड़क हादसों में अधिकांश वक्त घायलों को ताजा रक्त की आवश्यकता पड़ती है।
कार्यक्रम के रक्तदाता अरुण मीणा रवि मीणा, सचिन मीणा, संजय मीणा, विक्रम मीणा, लोकेश सैनी, अजय मीणा रहे।

    जिम संचालक सावन मीणा ने रक्त दाताओं कों धन्यवाद देते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। युवाओं को ऐसे कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा भाग लेना चाहिए। इस दौरान पूर्व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जौहरीमल वर्मा, तारा पूतली, चिंटू मीणा, जितेन्द्र खरेरा, राहुल सैनी आदि मौजूद रहे।