शहर में अभियान चलाकर हटायें गये होर्डिंग्स, बैनर, जयपुर हैरिटेज नगर निगम की कार्रवाई,,

683

जयपुर, 17 सितंबर 2021।(निक यूडीएच) नगर निगम जयपुर हैरिटेज द्वारा शुक्रवार को विशेष अभियान चलाकर शहर के मुख्य मार्गो, सडको एवं गलीयों मे लगे होर्डिंग्स, बैनर एवं पोस्टरो को हटाया गया।

आयुक्त अवधेश मीना ने बताया की शहर मे लगे होर्डिंग्स, बैनर व पोस्टरो को गंभीरता से लेते हुए समस्त जोन उपायुक्तो को तत्काल प्रभाव से हटानें के निर्देश दियें। उन्होने बताया की सिंधीकैम्प, किशनपोल बाजार की मुख्य सडको, जनाना अस्पताल, चॉदपोल बाजार, चॉदपोल मेट्रो स्टेशन, वार्ड संख्या 42 व 43 की मैन रोड पर लगे विद्युत पोल से बैनर, पोस्टर व होर्डिंग्स को हटाने की कार्यवाही की गई।

    मीना ने लोगो से अपील की कि शहर मे पोस्टर, बैनर व होर्डिंग्स नही लगाये इससे हैरिटेज का सोन्दर्यकरण पर असर पडता है।