निर्भया टीम ने गुमशुदा बालिका को उसके परिजनों से मिलवाया,, ऋचा तोमर के सुपर विजन में सामाजिक सरोकारों को अंजाम दे रही है निर्भया स्क्वायड,,

598

जयपुर 14 सितंबर 2021।(निक क्राइम)ऑपरेशन सेफर व्हील्स के तहत निर्भया स्क्वॉड जयपुर कमिश्नरेट की महिला कॉन्स्टेबल संतोष एवं सरिता ने गुमशुदा 4 वर्षीय बालिका जकरिया को परिजनों से मिलवाया।
डीसीपी ऋचा तोमर ने बताया की निर्भया स्क्वॉड की महिला कांस्टेबल को शास्त्रीनगर स्थित मोचियों की छबील पर एक बालिका रोती हुई मिली।टीम ने बालिका को गोदी में लेकर प्यार से उसका नाम व पता पूछा लेकिन वह तुतलाकर बोल रही थी।कुछ भी समझ में नहीं आया तो टीम ने वहां आसपास के लोगों से बालिका के बारे में जानकारी लेनी चाही तो सभी ने मना कर दिया।
इसके बाद टीम बालिका को लेकर शास्त्रीनगर थाने पहुंची और बालिका के गुमशुदा होने की जानकारी दी।थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने मस्जिद के लाउडस्पीकर से गुमशुदा बालिका के हुलिए की जानकारी प्रसारित करवाई।इस पर बालिका के माता पिता थाने पहुंचे और बालिका जकरिया को उनके सुपुर्द किया।बालिका के परिजनों ने निर्भया टीम को धन्यवाद दिया।

डीसीपी ऋचा तोमर ने कहा की
कोई भी परेशानी हो तो डरे नहीं तुरंत पुलिस को एवं निर्भया को बताएं ।अगर महिला अपनी पहचान उजागर नहीं करना चाहती तो उसकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी
महिला यदि एफ आई आर नहीं देना चाहती तो भी कोई परेशानी नहीं ।जयपुर पुलिस की निर्भया स्क्वायड के द्वारा व थाने के द्वारा सख़्त कार्यवाही की जाएगी

    अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मोहेश चौधरी ने कहा की हमारी हेल्पलाइन 100 112 1090 एवं व्हाट्सएप हेल्पलाइन 8764 868200 पर कॉल करे।हर महिला की सुरक्षा ही जयपुर पुलिस की प्राथमिकता है