प्रशिक्षु आरपीएस अधिकारियों की दीक्षांत परेड सम्पन्न,,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रेषित संदेश का हुआ वाचन,,

1425

जयपुर 12 सितम्बर 2021। (निक विशेष) महानिदेशक पुलिस श्री एम एल लाठर के मुख्य आतिथ्य में राजस्थान पुलिस अकादमी स्थित परेड ग्राउंड में रविवार को आरपीएस प्रोबेशनर बैच संख्या 49 का दीक्षांत परेड समारोह आयोजित किया गया । इस अवसर पर 14 आईपीएस अधिकारियों को डीजीपी डिस्क देकर सम्मानित भी किया गया ।
महानिदेशक पुलिस लाठर ने परेड का निरीक्षण किया और परेड द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का अभिवादन किया गया । प्रशिक्षणार्थियों द्वारा संविधान के प्रति एवं पुलिस कर्मी के कर्तव्य पालन की शपथ ग्रहण की गयी एवं शस्त्र शपथ भी ली गयी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा इस अवसर पर प्रेषित संदेश का वाचन
राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक एवं अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस राजीव शर्मा ने किया। लाठर ने पासिंग आउट करने वाले प्रशिक्षु आरपीएस व कॉन्स्टेबल बेच को बधाई दी। उन्होंने अकादमी को वर्ष 2019 व 2020 में सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण केंद्र के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त होने पर अकादमी निदेशक सहित वर्तमान व पूर्व अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त आरपीएस अधिकारियों को अपने पुलिस कार्यकाल में आचरण के श्रेष्ठ प्रतिमान स्थापित कर राजस्थान पुलिस की गरिमा को बनाये रखने का आव्हान किया। उन्होंने पुलिस के कोड ऑफ कंडक्ट की गंभीरता से पालन करने की आवश्यकता प्रतिपादित की। उन्होंने बिना किसी भेदभाव के आमजन को उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने व आमजन से सहयोग प्राप्त कर हर चुनोती का धैर्य से मुकाबला करने का आग्रह किया।

महानिदेशक पुलिस ने इस अवसर पर श्रेष्ठ प्रशिक्षणार्थियों को पारितोषिक प्रदान किये। उन्होंने परेड कमांडर व आउटडोर में प्रथम राजेश कसाना को सोर्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया। उन्होंने आलराउंड सेकण्ड तथा फायरिंग व ड्रिल में प्रथम आदित्य पूनिया, इंडोर व अपराध शास्त्र में प्रथम गरिमा जिंदल , विधि विषय मे प्रथम राजेन्द्र कुमार कम्प्यूटर में प्रथम रूप सिंह इन्दा व घुड़सवारी में प्रथम रहे पीयुष कविया को सम्मानित किया।
उन्होंने प्रशिक्षणार्थी कॉन्स्टेबल कुमारी नैना व आलराउंड बेस्ट सुशीला को भी ट्रॉफ़ी प्रदान की।


*-उमेश मिश्रा समेत 13 आईपीएस अधिकारी डीजीपी डिस्क से सम्मानित*
लाठर ने इस अवसर पर राज्य के 14 आईपीएस अधिकारियों को डीजीपी डिस्क प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने महानिदेशक पुलिस इंटेलिजेंस उमेश मिश्रा, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस आर्म्ड बटालियन जंगा श्रीनिवास, पुलिस कमिश्नर जयपुर आनंद कुमार श्रीवास्तव, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस एवं एसओजी अशोक कुमार राठौड़, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सतर्कता बीजू जॉर्ज जोसफ, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पद्दोन्नति बोर्ड विनीता ठाकुर, उप महानिरीक्षक पुलिस एसओजी शरद कविराज,उप महानिरीक्षक पुलिस कार्मिक एस परिमाला, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था पुलिस आयुक्तालय जयपुर अजय पाल लांबा, उप महानिरीक्षक पुलिस कार्मिक राजेंद्र सिंह,उप महानिरीक्षक पुलिस क्राइम जय नारायण, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय पुलिस आयुक्तालय राहुल प्रकाश एवं एसपी जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा को डीजीपी डिस्क प्रदान की।
निदेशक आरपीए राजीव शर्मा ने अकादमी द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षणार्थी आरपीएस में 4 अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी भी शामिल है।
इस अक्सर पर महानिदेशक एसीबी बी एल सोनी सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण भी मौजूद रहे। एडीजी ट्रेनिंग सचिन मित्तल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।