कौशल एवं आजीविका विकास निगम के चेयरमैन IAS नीरज के. पवन का मोबाइल जब्त और कार्यालय सीज, RSLDC का स्कीम कोऑर्डिनेटर व प्रबंधक ₹5 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार एसीबी की बड़ी कार्रवाई,,

1236

राहुल कुमार गर्ग,रिश्वतखोर,

जयपुर 11 सितम्बर 2021।(निक क्राइम) ACB ने आज बड़ी कार्रवाई:करते हुए झालाना स्थित कौशल एवं आजीविका विकास निगम के मैनेजर को 5 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा, IAS नीरज के. पवन का मोबाइल जब्त कर लिया गया है साथ ही राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के हेड ऑफिस में कमरों को सील कर दिया गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने शनिवार को राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम (RSLDC) के मैनेजर राहुल कुमार गर्ग को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो पकड़ा है। रखा गया है। इसके अलावा, 2 अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।आज शाम की गई कार्यवाई।

एसीबी के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की स्पेशल यूनिट डीटीए जयपुर कायको प्रभारी द्वारा शिकायत मिली थी कि उनकी फर्म द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना तथा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना में किए गए कार्य के 1 करोड 50 लाख रुपए के लंबित बिल पास करने, ब्लैक लिस्ट से हटाने, जवाब देने के लिए एक्सटेंशन एवं बैंक गारंटी जप्त नहीं करने की एवज में अशोक सांगवान स्कीम कोऑर्डिनेटर आरएसएलडीसी जयपुर एवं राहुल कुमार गर्ग सहायक आचार्य प्रतिनियुक्ति प्रबंधक जयपुर द्वारा ₹5 लाख की रिश्वत मांगी गई। जिस पर एसीबी की स्पेशल टीम जयपुर काई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन करते हुए उप अधीक्षक पुलिस मांगीलाल पुलिस निरीक्षक सुभाष मील उनकी टीम ने ट्रेप की कार्यवाही को अंजाम देते हुए अशोक सागवान स्कीम कोऑर्डिनेटर आरएसएलडीसी जयपुर एवं राहुल कुमार गर्ग पंचवटी कॉलोनी गुर्जर की थड़ी जयपुर हाल प्रबंधक आरएसएलडीसी को परिवादी से ₹5 लाख रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।

अशोक सांगवान रिश्वतखोर

    एडीजी दिनेश एम एन के निर्देशन में आरोपियो के निवास और अन्य ठिकानों की तलाश जारी है।

    CONTACT your news WHATSAPP number 8107068124