ठि. मन्दिर श्री गोविन्द देव जी, महन्त अंजन कुमार गोस्वामी ने ऋषि पंचमी में पाँच धर्मगुरुओं का किया सम्मान,,

734

जयपुर 11 सितम्बर 2021।(निक धार्मिक) ठि मन्दिर श्री गोविन्द देव जी महन्त अंजन कुमार गोस्वामी ने ॠषि पंचमी पर स्वामी राघवेन्द्राचार्य, गोपाल दास महराज काले हनुमान, प्रोफेसर रामपाल, प्रवीण भैय्या बड़े भैया आचार्य पीठ श्री सरस निकुंज, श्रीनारायण शर्मा पूर्व मुखी हनुमान मंदिर का सम्मान किया गया।