इंद्रा बाजार व्यापार मंडल का 11 सित. को जयपुर बंद का पूर्ण समर्थन : चन्द्र रूपानी

1673

जयपुर 7 सितम्बर 2021।(निक वाणिज्य) चंद्र रुपानी,अध्यक्ष व जगदीश केसवानी,महामंत्री ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इंद्रा बाजार व्यापार मंडल 11 सित. को जयपुर बंद का पूर्ण समर्थन करता है। बाजार में समस्त दुकानदारों को अपनी दुकानें एवं कार्यालय पूरी तरह बंद रखने का निर्देश देता है। यह बंद तमाम व्यापारियों के हितों के लिए है और बाजार के प्रत्येक व्यवसायी का दायित्व है कि जयपुर बंद के दौरान थड़ी या फुटपाथ से लेकर सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहे।

इसकी निगरानी रखनी है तभी सरकार और नगर निगम का व्यापार और व्यपारियो के प्रति तानाशाही रवैया छोड़ सकती है। यदि बंद जरा भी असफल हुआ तो स्थिति भयावह हो जायेगी। व्यापार खत्म हो जायेंगे।

    उन्होंने आगे कहा कि कृपया अपने उन पडोसी दुकानदारों को यह चेतावनी से अवश्य अवगत करा दे जो आदत से मजबूर हैं और दुकान खोलकर व्यापारी एकता को नुकसान पहुंचाते हैं।
    यह बंद हम अपने व्यापार और व्यपारियो को बचाने के लिए कर रहे हैं।